निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के काम में बढ़ी अनियमितता,बाइक सवार गिरकर हो रहे घायल, पानी की भी समस्या।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा कुसुमकसा में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के काम में लापरवाही बढ़ती जा रही है। जहां पहले पाइप लाइन फटने से पानी की समस्या बरकरार रही तो वहीं अब जगह-जगह गड्ढों से बाइक सवार और अन्य वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं । कुसुमकसा में बुधवार शाम 7:00 बजे ऐसा ही हादसा हो गया। जिसमें दो बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। जनपद सदस्य संजय बैस ने आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे निर्माणाधीन कार्य में बहुत अनियमितता पूर्वक काम चल रहा है। विगत दिनों लोगो की सुविधा के लिए नल जल की सुविधा के लिय पाइप लाइन बिछाया गया था, उसे अपने बड़े बड़े मशीन से पाइप तोड़कर सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया। एक माह से पानी नहीं मिल रहा था। शासन प्रशासन के लोगों को अवगत कराने पर भी मौन साधे हुए है। लगता है NH अपने काम से मतलब है। लोगो के हितों की कोई परवाह नही है। अब सड़क हादसे भी इस बेतरतीब निर्माणाधीन कार्य की वजह से होने लगे हैं। जिससे कभी भी लोगों की जान भी जा सकती है। इतना सब होने के बावजूद नेशनल हाईवे के अफसर नहीं सचेत हो रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed