बालोद बड़ी खबर: दर्दनाक सड़क हादसा मौके पर दो मोटरसाइकिल सवार ने तोड़ा दम चार घायल. मौके पर मिले शादी कार्ड.. पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh/ बालोद जिला में बीती रात्रि 9:00 बजे के लगभग हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया. तो वही 4 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बम्हनी कोपेडेरा मार्ग मे हुआ अब तक मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम पर्रेकोड़ो निवासी नलकसा से मंड़ई देखकर अपने गाँव लौट रहे थे. इसी दौरान ग्राम बम्हनी से अपने गाँव कोपेडेरा जा रहे संतराम की मोटरसाइकिल के साथ भिड़ंत हो गई जिससे दोनों के दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गया बताया जा रहा कि दो मोटरसाइकिल में 6 लोग सवार थे जिसमें 4 लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल 108 की मदद से उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया।

हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल में शादी कार्ड भी मिला है जिसे सूत्र बताते किस जान-पहचान द्वारा किसी को देने के लिए दिया गया था लेकिन उन्हें दे पाते उससे पहले हादसे का शिकार हो गया।

Nbcindia24

You may have missed