बालोद में आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन में शामिल हुए दल्लीराजहरा -डौण्डी के पत्रकार साथी।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छग श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह बालोद के देवार भाट स्थित चुरगिया मांगलिक भवन में आयोजित किया गया। बालोद जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव एवं दल्ली राजहरा इकाई ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व मे इस सम्मेलन में जिले भर के पत्रकार शामिल हुए। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया थी। अध्यक्षता छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने किया। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष प्रदेशपिछड़ा वर्ग आयोग आरएन वर्मा,छग मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, हज कमेटी सदस्य डॉ रूबीना अल्वे, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई,
मनोज मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरबंश अरोरा, प्रदेश सह सचिव मोहन दास मानिकपुरी थे । वही द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि दुर्ग कमिशनर महादेव कांवरे थे। कार्यक्रम में बालोद,बेमेतरा, दुर्ग,कवर्धा, राजनांदगांव, कांकेर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर, धमतरी, सुकमा, चारामा ,बसना ,मानपुर ,मोहला, कवर्धा ,बेमतरा, महासमुन्द बीजापुर, नारायणपुर,बिलासपुर,दल्लीराजहरा,डौंडी,रायपुर,सहित प्रदेशभर के पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि आमजन व सरकार के बीच संवाद का कार्य पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी
करता है। लोकतंत्र को मजबूर करने मे कलमकार का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर समाज की प्रगति मे सहभागीता बने। उन्होंने अरविन्द अवस्थी की मांग पर बालोद में पत्रकार भवन निर्माण की घोषणा की। प्रदेशाध्यक्ष अवस्थी ने कहा कि संगठन मजबूत होगा
तभी हम पत्रकार हक की लड़ाई लड़ने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री बघेल ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू होगा। सभी अतिथियों व प्रदेश प्रतिनिधि,जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकारों बालोद ईकाई द्वारा स्मृति चिन्ह
भेटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में संरक्षक झुनमुन गुप्ता,संरक्षक कमल शर्मा, संरक्षक अजयन पिल्ले,बालोद जिला उपाध्यक्ष शेखर गुप्ता, बालोद जिला उपाध्यक्ष किशोर साहू, बालोद जिला सचिव तेज राम साहू,ब्लाक महामंत्री दीपकराजभोज,ब्लाक सचिव आलोक गुप्ता, ब्लाक उपाध्यक्ष नरेन्द्र खोब्रागडे,संतोष कोशी,रमेश मित्तल,राजा डहरवाल,नीरज लाल,राघवेन्द्र शर्मा,बाबी छतवाल,मो.इमरान,प्रकाश बक्शी,राज कुमार साहू,नबी खान,लक्ष्मी नारायण सेन, शब्बीर कुरैशी,कमल साहू,
दिलीप क्षीरसागर,प्रदीप सहारे,मोनू चौधरी,हर्ष रामटेके,शैलेश जैन,अमित गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू एवम् आभार व्यक्त मंजू शर्मा ने किया।

Nbcindia24

You may have missed