महर्षि वाल्मीकि कॉलेज में विद्यार्थियों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवाई

भानुप्रतापपुर/ शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को परजीवी कृमि संक्रमण से बचने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक आर.के. दर्रो ने इस दवाई की उपियोगिता , महत्व, फायदे, तथा कृमि मुक्ति के इस राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के सम्बंध में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को बताया कि हमारे शरीर में अनेक कीड़े अनेक रूपों में मौजूद रहते हैं। इस दवा के सेवन से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं। इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्यामानंद डेहरिया, सतीश कुमार खंग, रासेयो प्रभारी रितेश कुमार नाग, केके प्रधान, नंदनी कश्यप, सुषमा चालकी, उपासना निषाद, स्नेहा रितेश नाग, श्रीदाम ढाली, मुकेश डहरवाल, टुपेश कोसमा, जीवन साहू, देवेन्द्र सिन्हा, पूरन सिंह गोटी, दिलीप रामटेके, रविन्द्र कोर्राम, नेमीचंद, दीपक यादव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed