डौंडी मंडल द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की फोटो पर मालाअर्पण व पूजा अर्चना कर पुण्यतिथि मनाया गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शनिवार को एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा डौंडी मंडल द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय  की फोटो पर मालाअर्पण व पूजा अर्चना कर पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनेक बिंदुओ पर चर्चा भी किया गया।प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन,प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित करना,मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना की तैयारी, मन की बात आगामी 26 फ़रवरी को प्रत्येक बूथ में सुनने हेतु योजना ,प्रत्येक बूथ में वॉट्सऐप ग्रुप बनाना,बूथ सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा ,डाटा प्रबंधन कार्यशाला। इस डौंडी मंडल कार्यसमिति बैठक के प्रभारी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब लोगो को एक होकर छत्तीसगढ़ में पुनः भाजपा की सरकार भारी बहुमतो से बनानी है।व्यक्ती कोई भी हो हमे कमल निशान पर ही वोट देना है।इस कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता हिंसाराम साहू भरत पटेल ने की। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना लाया गया था परंतु राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा उसे अब तक पुरा नही किया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता अब भी आवास से वन्छित है जिसके विरोध में भाजपाई द्वारा डौंडीलोहारा विधानसभा की विधायिका निवास का घेराव 13 फरवरी को भारी संख्या में किया जाएगा। इस कार्यसमिति बैठक में महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राधिका, नगर पंचायत डौंडी अध्यक्ष सोमेश सोरी,उपाध्यक्ष रुपेश नायक,भाजपा डौंडी मंडल महामंत्री अजय चौहान,टिकेंद्र साहु, भाजपा जिला मंत्री अनिता कुमेटी,शिवराम,गौरीशंकर,राजू ,तिहारूराम आर्य,विमला जैन,नीतू कुरेटी, मोरज्ध्वज साहू, संजीव मानकर,रेखा चौहान, रजनी,वीरेंद्र पासवान, मांत्रम,योगेंद्र कुमार सिन्हा, दीनू प्रसाद साहू, अमृत लाल,देवनारायण,कमल किशोर,शंकर,भुवन लाला, बरातू, पुस्पजीत,सोमेश,आशीष,ताराचंद पथोड़े, व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थिति रहे।

Nbcindia24

You may have missed