साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

साबुन फैक्टी में भीषण आग से करोड़ो का नुकसान ,25 दमकल गाड़ी 7 घण्टे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया ।

https://youtu.be/_O2SRP99ZS0

Nbcindia24/ भिलाई- साबुन फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया है। आग इतना तेज था कि उसे बुझाने के लिए 800 लीटर फोम का इस्तेमाल दमकल कर्मियों को करना पड़ा। घटना रात की है। आग लगने की खबर से आसपास के लोग सकते में आ गए थे।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई तीन स्थित गांव उमदा में साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिलने पर तत्काल नगर सैनिक विभाग के दमकल कर्मी तुरंत पहुचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान आग की लपटें तेज इतना अधिक था कि पानी की 25 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर एक के बाद पहुच रही थी। करीब आगजनी पर 7 घण्टे की मश्क्कत के बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग के तेज होने से आसपास में लगे फैक्ट्री और मकान में भी आगजनी की घटना हो सकती थी। लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ ने आग को फैलने नही दिया। आगजनी की घटना में करीब 3 करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री में साबुन बनाने की हैवी मशीन समेत उत्पादन किया हुआ समान भी था।

Nbcindia24

You may have missed