छत्तीसगढ़ में संगठन को गति देने पोस्टर अभियान का सहारा:- आप

छत्तीसगढ़ में संगठन निर्माण को गति देने पोस्टर अभियान चलाया जाएगा – कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने छत्तीसगढ़ में चल रहे संगठन के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी इस वर्ष संगठन निर्माण के रूप में कार्य कर रही है वह सराहनीय है निश्चित ही वह समय दूर नही जब छत्तीसगढ़ में हमारा संगठन प्रत्येक गांव – गांव तक पहुच जाएंगे ।

संगठन विस्तार वर्ष 2021 के तहत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बैठक चल रही है, आज बालोद जिला में बैठक आहूत की गई जिसमे भारी सख्या में सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता शामिल हुए,संगठन निर्माण की दिशा में आज की बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण रही जिसमे संगठन विस्तार के साथ साथ पोस्टर अभियान पर चर्चा की गई ।

यूथ विग प्रदेशअध्यक्ष तेजेंद्र तोडकर ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी प्रत्येक विधानसभावार पोस्टर लगाएगी जिसमे हर विधानसभा के लिए अलग मोबाइल नम्बर होंगे जिससे सम्पर्क कर पार्टी की विचारधारा से सहमत व्यक्ति पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी से जुड़ सकता है ।

आज की बैठक में (मनोनीत जिला अध्यक्ष दीपक आरदे का नाम को जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव प्रस्तावक श्री राम निषाद ने रखा जिसे सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने समर्थन देते हुए जिला अध्यक्ष चुना ।

दीपक आरदे जिला अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद देते हुए मिली नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने व संगठन को नई ऊंचाई तक ले जाने के साथ पार्टी संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी के भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के सपने को साकार करने में हर सम्भव साथ देने का संकल्प लिया ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलांल नरेटी व प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर अतिथि के रूप में शामिल हुआ साथ सन्तोष देवांगन, विनय गुप्ता, बिसेश्वर सिन्हा बड़कू लाल चन्द्रप्रकाश साहू सुदर्शन पटेल राकेस साहू नकुल पिस्दा शकर बंजारे अमन जांगड़े सोनन्द धोलेंद्र कुमार अवध राम विशेवर सन्तोष साहू डॉ गुमान साहू स्टीफन चेरियन रमेश साहू देवल दास गिरवर जागेवर सुखित लक्मन सोनवानी मानसिंह गिरवर दास राकेश साहू सत्रुधन निषाद कुशल कलिहारे पारस मनी साहू ताम्रधुव्ज साहू बसन्त निषाद श्री राम निषाद युगल रात्रे रुदेश्वर साहू बालक साहू अमित भास्कर यशोदा भास्कर कुसुम दिब्या लता यादव हेमलता अनिता मुखिया बाईं धनेश्वरी नोमेश्वरी बाई धरम बाई गोदावरी बाई खेमीन साहू एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।

Nbcindia24

You may have missed