दल्लीराजहरा मे चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिरियो द्वारा एक दिवसीय साइबर क्राईम के संबध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश  राठौर के निर्दशन पर नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंशी  ,थाना प्रभारी राजहरा सुश्री वीणा यादव के नेतृत्व में जिला बालोद के साइबर सेल टीम एवं दुर्ग साइबर सेल टीम के साथ डीएसपी क्राईम दुर्ग नसर सिद्दीकी के द्वारा दल्लीराजहरा शहर में एक दिवसीय साइबर क्राईम जागरूकता अभियान में शामिल होकर दल्लीराजहरा शहर के स्कूली बच्चो, गणमान्य नागरिक व छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स ईकाई राजहरा के पदाधिकारी एवं सदस्यो को साइबर क्राईम के संबध में जागरूक किया गया। जिससे साइबर सेल टीम दुर्ग एवे बालोद के साथ साथ एसबीआई बालोद ,राजहरा की टीम के द्वारा फायनेंसषियल फ्राड, एटीएम फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, नेट बैंकिग, सोषल मिडिया जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्वीटर के सुरक्षित उपयोग व फोनपे कैष बैक ऑफर, लॉटरी ,लोन एप्लीकेषन, फर्जी लोन, फर्जी नौकरी के विज्ञापन, आर्मी का अधिकारी बताकर ओएलएक्स पर सामान की खरीदी ब्रिकी में हो ठगी व अनजान लिंक पर क्लीक नही करने शोसल मिडिया प्लेटफार्म पर अनजान लोगो से दोस्ती नही करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। किसी भी प्रकार का ठगी होने पर साइबर क्राईम के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कर ठगी की जानकारी दर्ज कराने बताया गया।  साथ ही  साइबर क्राईम की शिकायत दर्ज कराया जा सकता है इसकी जानकारी भी दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिष राठौर के द्वारा सभी नागरिको को ठगी होने पर तत्काल पुलिस व बैंक को सूचित करने व ऑनलाइन पोर्टल या टोल फ्री नम्बर पर षिकायत दर्ज करने के नसीहत दी साथ ही सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग करने व अनजान लोगों से दूर रहने की सलाह दिया गया जिससे आप साइबर क्राईम से बच सकते है।
        उक्त कार्यक्रम छ.ग. चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा ,व्यापारी संघ राजहरा अध्यक्ष  गोविंद वाधवानी, शांतीलाल जैन  मोहन छाजेड  झुमरमल जैन कैलाष छाछेड, छ.ग चेम्बर आफ कामर्स प्रदेष उपाध्यक्ष  स्वाधीन जैन , अमित कुूकरेजा ,  सतीष कामले ,  राजू सोनी , श्री अमित जायसवाल, श्री सुभाष मित्तल, श्री सुरेष जैन,  प्रेम जायसवाल,  नवदीप गुप्ता, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक श्दिलेष्वर चंद्रवंशी , थाना प्रभारी राजहरा सुश्री वीना यादव, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन देवांगन , आरक्षक पिपेष्वर बंजारे, दुर्ग साबर सेल से आरक्षक जावेद खान, सुरेष चौबे , एसबीआई बालोद मुख्य शाखा प्रबंधक श्री आषीष कुमार ताम्रकार एवं टीम महिला विकास टीम बालोद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed