नेताप्रतिपक्ष के बेटे पलास चंदेल की तलाश मे जुटी पुलिस, मीडिया से बनाई दूरी.

जांजगीर-चाम्पा/ नेताप्रतिपक्ष के बेटे पलास चंदेल मामले में कोतवाली में अपराध दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो गई है। हालांकि कोतवाली पुलिस मीडिया को कुछ बताने में कोताही बरत रही है, अब इसकी वजह क्या हो सकती है यह समझ से परे है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी बचने की कोशिश कर रही है। चर्चा यह भी है कि अगर मामला किसी आम आदमी का होता तो पुलिस तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेती, लेकिन मामला जांजगीर चाम्पा भाजपा विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस की कार्यवाही धीमा है। अब देखना होगा कि पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को कब तक गिरफ्तार करती है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ जांजगीर पुलिस ने 20 जनवरी 2023 को नंबरी अपराध दर्ज कर लिया है। इससे पहले रायपुर के महिला थाने में पलाश के खिलाफ आदिवासी शिक्षिका का यौन शौषण का प्रकरण दर्ज किया गया था। रायपुर पुलिस ने 19 जनवरी 2023 की शाम केस डायरी जांजगीर भेज दी थी।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर पुलिस ने 20 जनवरी 2023 की सुबह अपने यहां नंबरी केस दर्ज किया है। नंबरी का मतलब जीरो में कायमी के बाद संबंधित जिले की पुलिस धारा लगाकर केस रजिस्टर्ड करती है। जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी शेखर परमा की अगुआई में एक जांच टीम गठित की है। गठित टीम में एक महिला इंस्पेक्टर भी शामिल है।

Nbcindia24

You may have missed