अवैध रूप से जुआ खेलते 14 व्यक्तियों को गिया गया गिरफ्तार । आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 8710 रूपये को किया गया गया जप्त ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राजहरा पुलिस ने पुराना बाजार के वार्ड 18 के एक मकान में अवैध रूप से जुआ खेलते 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके   कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 8710 रूपये जब्त किया  है। जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व नगर ‍ पुलिस अधीक्षक राजहरा  कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में  23 जनवरी को मुखबीर द्वारा वार्ड क्र0 18 दंतेश्वरी वार्ड में अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना मिलने पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी सुभम गंधर्व. उमेश कुमार निषाद , आकाश कुमार , दीपक विश्वकर्मा ,रूपेश कुमार , त्रिलोक कुमार पिता अगनु राम , हिरालाल , कोमल सारथी  कुमार पिता  कुमार पिता विजय यादव उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड क्र 10 राजहरा, सुरेश कुमार पिता अर्जुन निषाद उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड क्र 10 राजहरा, लाल कुशवाहा पिता रामु आश्रय उम्र 33 वर्ष वार्ड क्र 18 राजहरा, सोनू कुमार पिता आनंद कुमार उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र 18 राजहरा, यशवंत निषाद पिता शिव निषाद उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड क्र 10 राजहरा को 52 पत्ती ताश पर रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलत रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 8710 रूपये को जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्र0 38/2023 एवं 39/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वीणा यादव, सउनि प्रदीप कुमार तिवारी, आर0 भुपेन्द्र हरदेल, रवि यादव, अजय माहला, मनोज साहू , ठनेश ठेमार्य धर्मेन्द्र सेन की सहारनीय भूमिका निभाई ।

Nbcindia24

You may have missed