स्कूल बसों का फर्जी बिल लगा 38 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी प्रोप्राईटर मनीष मिश्रा गिरफ्तार।

Nbcindia24/ कोरिया- विगत दिनांक 04/03/2021 को एस.एस.सिन्हा क्षेत्रीय वृत्त शाखा प्रबंधक चिरमिरी द्वारा थाना पोडी में एक शिकायत दर्ज कराया गया था. जिसमे मेमर्स महाशक्ति ट्रांसपोर्ट चिरमिरी के प्रोप्राईटर मनीष कुमार मिश्रा द्वारा स्कूली छात्रो के अवगमन के लिए बस को 03 वर्ष के लिये एसईसीएल कार्य आदेश पर किराया मे लगा उन बसो का बिल तथा 07 बसो का एसडी मनी बिल फर्जी तैयार कर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर नियम विरूद्ध बिल पास करा 3809471 लाख रूपये का गबन किया. उसके पश्चात मनीष मिश्रा प्रोप्राईटर द्वारा पुनः 793910 लाख रूपये का फर्जी बिल तैयार कर महा प्रबंधक कार्यालय मे भुगतान हेतु बिल लगाया था. जिसमे संबंधित अधिकारियो को फर्जी बिल होने का अंदेशा होने से बिल मे रोक लगा पिछला आहरित बिल की जांच मे मनीष मिश्रा द्वारा पूर्व मे आहरित बिल 3809471 लाख रूपये का फर्जी पाये जाने पर थाना पोडी मे अप ० क 0 36/2021 धारा 420 , 468 , 471 , 406 ता ० हि 0 का रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी.सिंह को घटना से अवगत कराकर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर विवेचना के दौरान आरोपी मनीष मिश्रा को अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी को प्रकरण के संबंध में पूछताछ विवेचना उपरान्त न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका उप 0 निरी 0 जनक राम कुरे , आरक्षक निर्भय सिंह , मनोज कुमार , आनंद लकडा , सुशील भगत , चंद्रसेन सिंह , विनोद सिंह , सायबर सेल प्रिंस राय , एनसीओ अजय दुबे का सराहनीय योगदान रहा ।

Nbcindia24

You may have missed