रात के अंधेरे में सागौन की तस्करी, सात गिरफ्तार

उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा सागौन

राजनांदगांव। । डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार सागौन का अवैध परिवहन करने की बात सामने आती रही है। जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए तस्करों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत कल देर रात 7 लोगों को सागौन की शैलियां ले जाते हुए पकड़ा गया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात सागौन के शिल्ली का अवैध रूप से परिवहन करते हुए 7 लोगों को वन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने धर दबोचा है। रात के अंधेरे में जंगल से 12 नग सागौन की शिल्लिया लेकर आ रहे ग्रामीणों को पकड़ने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि कन्हारगांव के जंगल के कैमोर पहाड़ी के पास से 7 लोग सागौन की शिल्ली लेकर आ रहे थे, वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रोक कर पूछताछ की, लेकिन गाड़ी में सवार ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे। जिससे वन विभाग की टीम को शंका हुई और उन्हें गाड़ी सहित सारा सामान जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम द्वारा जपत किए गए सामान में 12 नग सागौन की सिल्ली, एक गाड़ी और सात साइकिल बरामद की गई है।

Nbcindia24

You may have missed