Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। मां कर्मा भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की मांग को लेकर ग्राम गिधली के साहू समाज ने महिला एवम् बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया को ज्ञापन सौपा है । सौपे ज्ञापन से समाज के लोगो ने कहा है कि हमारे ग्राम गिधाली में कुल 60 साहु परिवार जिसमे लगभग कुल 300 जनसंख्या निवास करते हैं, समाजिक विवाह या कोई भी समाजिक कार्य केलिए यहां वहां भटकना पड़ता है कई बार पेंड़ के छाव, स्कुल या पंचायत भवन मे शरण लेना पड़ता है, जिसमे पुरे समाज को तेज धुप, भरी बरसात या मौसमीसमस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारे साहु समाज ग्राम गिधाली को साहु समाजिक भवन की अति आवश्यकता है, उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुएउनकी मांगो पर जल्द ही विचार करे। इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष टिकेन्द्र साहू, ग्रामीण अध्यक्ष देवशरन साहू, चैनसिग साहू, श्याम सुंदर साहू चंदू राम साहू, मिर्भेय राम साहू उपस्थीत थे।
माँ कर्मा भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए ग्राम गिधाली के साहू समाज ने केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया को सौपा ज्ञापन ।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल