आजाद सक्सेना दंतेवाड़ा/ जिला के किरंदुल थाना क्षेत्र के समबलवार गांव में अपने ही चाचा को जमीन विवाद में मौत के घाट उतारने वाला भतीजे को किरंदुल पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया। मामला यह था कि आरोपी देवा कुंजाम ने अपने चाचा बोसे कुंजाम पर आरोप लगाया कि उसका चाचा उसकी ज्यादा जमीन अपने पास रखा है जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ देवा ने डंडे से चाचा के सर पर लगातार वॉर किया जिससे चाचा की मौत हो गई । किरंदुल थाना प्रभारी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने टीम बना कर हत्त्या के आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।