मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान” नीव कार्यक्रम” के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे “लैंग्वेज एवं लर्निंग” फाउंडेशन की ओर से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विकास अभियान” नीव कार्यक्रम” के तहत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण 12 से 16 जनवरी तक आयोजित है। जिसमे तृतीय दिवस में FLN कार्यक्रम के तहत भाषा मे बुनियादी दक्षताओं जैसे अक्षर,शब्द,कहानी,कविता,चित्रों,कार्ड आदि अर्थात मौखिक भाषा विकास,डिकोडिंग, पठन व लेखन पर प्रशिक्षण एवं गणित विषय मे बुनियादी संख्या ज्ञान,अंक,गुणा,भाग ,जोड़,घटाव की संक्रियाओं पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मास्टर ट्रेनर LLF दिल्ली से विजय जैन,विजय साहू विकासखंड समन्वयक, जैलेंद्र रामटेके मास्टर ट्रेनर, श्रीराजूलाल देवदास मास्टर ट्रेनर,राजमल जैन संकुल समन्वयक ,एवं छ संकुल के 50 शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिती थी। प्रशिक्षण के दौरान डीएमसी अनुराग त्रिवेदी, Beo जयसिंग भारद्वाज, brcc  सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित हुए। डीएमसी द्वारा बालवाड़ी,शाला ओं के रंगरोगन ,यु-डाइस प्लस , शिक्षकों की उपस्थिति, मदवार व्यय, पढ़ाई में पिछड़ रहे बच्चों हेतु उपचारात्मक शिक्षण एवं प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया।

Nbcindia24

You may have missed