नांदेड़ में आयोजित राष्ट्रीय इंडियाका कप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए दल्लीराजहरा के खिलाडियों ने जीते मैडल ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।    नांदेड़ में आयोजित राष्ट्रीय इंडियाका कप में छत्तीसगढ़ की 46 खिलाड़ी एवं 10 ऑफिशियल कुल 56 सदस्यों की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें दल्ली राजहरा के 17 खिलाड़ी सब जूनियर ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में हिस्सा लिया। सब जूनियर बालक में खेलते सेमी फाइनल राउंड में महाराष्ट्र से हारकर ब्रोंज मेडल एवं जूनियर वर्ग में प्रत्यूष भास्कर छत्तीसगढ़ टीम में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीते। सीनियर बालक वर्ग में केरला के साथ खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा और ब्रांच मेडल जीते जूनियर बालिका वर्ग में 3 खिलाड़ी दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़ टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक एवं मिक्स बालक बालिकाओं के टीम में भी स्वर्ण पदक जीते । एनोस जॉन बालक 17 वर्ष में खेलते हुए छत्तीसगढ़ टीम स्वर्ण पदक जीते ,कुल 8 स्वर्ण 13 रजत पदक जीते ,पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस तरह है स्वर्ण पदक विजेता जूनियर वर्ग जिया, सिमरेला एवं सिमरन साहू ,बालक बालिका मिक्स जूनियर वर्ग स्वर्ण पदक विजेता जिया, सिमरेला, सिमरन साहू ,जूनियर बालक वर्ग में प्रत्यूष भास्कर एवं ऐनोज जान स्वर्ण पदक, सब जूनियर वर्ग बालक ब्रोंज मेडल विजेता नैतिक जैन, रोहन जैन, तुषार राम टेके ,ओम गुप्ता , पार्थ जैन दिव्यांश ध्रुव सीनियर वर्ग ब्राउज पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम लवदीप सिंह, जय पटेल, जयंत गुप्ता, आदित्य कुमार सिंह, प्रियांशु चोपड़ा, आदर्श जयसवाल, यह सभी खिलाड़ी निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल दल्ली राजहरा में अध्ययनरत हैं कोच हरबंस कौर एवं मैनेजर ओंकार साहू थे। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को बीएसपी महाप्रबंधक  समीर स्वरूप , निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राचार्य एके भास्कर सब इंस्पेक्टर सीआई एस एफ डॉ पूर्णिमा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल दल्ली राजहरा शहीद वीर नारायण सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी प्रमुख किशोर नाथ योगी बालोद एवं शहर के गणमान्य नागरिक खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। यह जानकारी इंडियाका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने प्रदान की है।

Nbcindia24

You may have missed