Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा/डौंडी ।नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 व 13 के मध्य स्थित बारहमासी नाले के अधूरे पुलिया का निर्माण अब पूर्ण होने वाला है। नगर पंचायत चिखलाकसा सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे के अथक प्रयास से क्षेत्रवासियों को मिलेगा 8 वर्षों से बने अधूरे पुलिया का लाभ मिलेगा । विक्रम धुर्वे ने कहा कि जमीन विवाद के चलते लगभग 8 वर्षो से पुलिया निर्माण का कार्य रुका हुआ था परंतु फैसला नगर पंचायत चिखलाकसा के पक्ष में आने के बाद अधूरे पुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। विक्रम धुर्वे ने पूजा अर्चना कर पुलिया निर्माण का कार्य प्रारंभ किया। विक्रम धुर्वे ने कहा यहां के स्थानीय निवासियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में अधूरे पुलिया होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना होता था पुलिया के निर्माण पूर्ण हो जाने से यहां के स्थानीय निवासियों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा। बारहमासी नाले के अधूरे पुलिया निर्माण से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। स्थानीय निवासियों के मांग पर पुलिया निर्माण किया जा रहा है जिससे यहां की जनता को फायदा मिलेगा। इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भिखी मासिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, पार्षदगण विमला जैन,तिहारुराम आर्य ताराचंद पथोड़े,वेंकट राव, कुंती देवांगन,संगीता साहू, सुनिता गुप्ता,नूतन दास, लीला डडसेना, शांति रावटे,राजू रावटे, विजय डड़सेना व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
8 वर्षों से अधूरी पुलिया अब होगी पूर्ण ,सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के अथक प्रयास से पूर्ण होगा अधूरा पुलिया ।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग