Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी के तत्वधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 जनवरी को पुलिस ग्राउंड डौंडी में किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी थे। इस भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम इनाम ₹25000 एवं द्वितीय ईनाम ₹20000 रखा गया है जिसमे बालाघाट, उकवा, चरोदा, रायपुर, कांटा मांझी उड़ीसा, डोंगरगढ़, दल्ली राजहरा, एवम डौंडी की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जिसमे पहला मैच – डोंगरगढ़ v/s बालाघाट (मध्यप्रदेश)दूसरा मैच डौंडी v/s उकवा माइंस (मध्यप्रदेश)के मध्य खेला गया । विशेष अतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य हेमबती कुलदीप, टीकम नेताम, पार्षद पलटन भुआर्य, ममता जैन, बूढ़ान सिंह उईके, आयोजक समिति के संरक्षक बॉबी मथाई, अध्यक्ष कैलाश राजपूत, उपाध्यक्ष अतीक कुरेशी, कोषाध्यक्ष शाहरुख़ खान, सचिव ईकलामुद्दीन, जानू खान, रविकांत देशमुख,शेखर यादव, शोएब रजा, एवम फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन समिती के सद्स्य गण एवम नगरवासी उपस्थित रहे।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग