Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी के तत्वधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 जनवरी को पुलिस ग्राउंड डौंडी में किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी थे। इस भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम इनाम ₹25000 एवं द्वितीय ईनाम ₹20000 रखा गया है जिसमे बालाघाट, उकवा, चरोदा, रायपुर, कांटा मांझी उड़ीसा, डोंगरगढ़, दल्ली राजहरा, एवम डौंडी की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है जिसमे पहला मैच – डोंगरगढ़ v/s बालाघाट (मध्यप्रदेश)दूसरा मैच डौंडी v/s उकवा माइंस (मध्यप्रदेश)के मध्य खेला गया । विशेष अतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद सदस्य हेमबती कुलदीप, टीकम नेताम, पार्षद पलटन भुआर्य, ममता जैन, बूढ़ान सिंह उईके, आयोजक समिति के संरक्षक बॉबी मथाई, अध्यक्ष कैलाश राजपूत, उपाध्यक्ष अतीक कुरेशी, कोषाध्यक्ष शाहरुख़ खान, सचिव ईकलामुद्दीन, जानू खान, रविकांत देशमुख,शेखर यादव, शोएब रजा, एवम फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन समिती के सद्स्य गण एवम नगरवासी उपस्थित रहे।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा