अंतागढ़/ नक्सल प्रभावित अंतागढ़ में आज 121 किमी रफ्तार के साथ ट्रेन का ट्रायल सफलता पूर्वक किया गया,आपको बता दे की आज अंतागढ़ में ट्रैक रिकार्डिंग यान 2 इंजनों के साथ अंतागढ़ पहुंची,जिसकी स्पीड 121 किमी प्रति घंटे थी, वर्तमान समय में अंतागढ़ तक ट्रेन 80 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से आती है दुर्ग से गुदुम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन की स्पीड 100 किमी रहती है,जिसके बाद गुदुम से अंतागढ़ तक की स्पीड 80 किमी/घंटा रहती है. आज हुए 121 किमी/घंटा की रफ्तार टेस्टिंग के बाद ,इसी टेस्टिंग रिपोर्ट डिविजन के माध्यम से हेड क्वार्टर को भेजा जाएगा, जहां चीफ ट्रैकिंग इंजिनियर ट्रेन की रफ्तार को हरी झंडी दिखाएंगे( स्वीकृति प्रदान करेंगे). इस ट्रैकिंग यान में एडीएमटू भिलाई प्रवीण मिश्रा, एसएसपीवे श्री कोरा से और लोको इंस्पेक्टर पहुंचे थे।
आपको बता दे रावघाट के लौह अयस्क से भरी ट्रेन अंतागढ़ से भिलाई 50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती है।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख