मतांतरित ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासी समाज पर हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए बस्तर बंद का दिखा बड़ा असर, जिले में सुबह से ही बंद रही व्यवसायिक प्रतिष्ठाने।
नारायणपुर/ जिले के ग्राम गोर्रा में विगत 01 तारीख को घटित घटना जिसमे एक सभा के दौरान आदिवासी समाज और मतांतरित ईसाई मिशनरी पक्ष में झड़प की घटना सामने आई थी, जिसमे आदिवासी पक्ष के कई ग्रामीण मिशनरी पक्ष पर मार पीट व जान से मारने की कोसिस का आरोप लगा रहे थे और चोटिल भी हुए थे जिन्हे बाद में गंभीर हालत में जिला अस्पताल भी लाया गया था। इसी घटना में बीच बचाव के दौरान एड़का थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उक्त घटना के विरोध में आज सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद की घोषणा की थी जिसका व्यापक असर देखने को मिला है।
जिला मुख्यालय नारायणपुर सहित पूरा बस्तर संभाग की व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद नजर आई है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुलाए बस्तर बंद को व्यापारीयो का समर्थन मिला। बंद के दौरान आवागमन किसी भी प्रकार से बाधित नहीं हुआ है आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद