चोरी के 8 मामलों का खुलासा दो पकड़ाए
ढाई किलो चांदी के जेवर सहित कैमरा मोबाइल व बाइक बरामद चोरी के माल खरीदने वाले के पास से जप्त।
Nbcindia24/ बेमेेतरा- पुलिस ने आठ चोरी के मामलों का खुलासा किया आरोपियों बेमेतरा जिले के साथ-साथ रायपुर बलौदा बाजार जिले में चोरियां करना स्वीकार किए हैं। पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे दो आरोपियों को पकड़े और इनके बताए अनुसार पुलिस ने तीन लाख 10 हजार के सामानों को बरामद किया। चोरी का सामान खरीदने वाले तीन लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही दो फरार बेमेतरा रायपुर बलौदा-बाजार जिले में चोरी की घटना को दिए थे अंजाम। दोनों युवक 15 दिनों से बेमेतरा शहर के पिकरी में अपने दोस्त महेश निषाद के साथ रहकर दिन में ग्राम जेवरा में गन्ना मशीन चलाते थे और रात्रि में बेरला ब्लाक के ग्राम जमघट निवासी सुरेश निषाद के साथ चोरियों को देता था अंजाम।
सिमगा निवासी कादिम और प्रकाश देवागन बलौदा बाजार ने चोरों से खरीदते थे चोरी का सामान।
पांचों आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जेल दाखिल किया।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद