जनपद सदस्य संजय बैस ने लोगो के लिए की अलाव की व्यवस्था ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा  । जनपद सदस्य संजय बैंस ने बढ़ते ठंड को देखते हुए आम नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था से लोग अलाव का आनंद ले रहे है। उतर से ठण्डी हवा चलने से पुरे प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही हैं । ऐसी स्थिति में लोगों के लिये ठण्ड से बचने एक मात्र सहारा अलाव ही है ।  कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने  लोगो को ठंड से राहत दीलाने जगह जगह अलाव की व्यवस्था की है । जिसकी सभी ओर प्रसंशा हो रही है ।

Nbcindia24

You may have missed