झेरिया धोबी समाज भवन में चोरी,पुलिस को सौपा गया ज्ञापन।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा.। झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र दल्ली राजहरा के वार्ड क्रं. 18 मोंगरा दफाई क्षेत्र स्थित समाजिक भवन मे असमाजिक तत्वो द्वारा भवन मे रखे कीमती समानो को चोरी की नीयत से तोडफोड की गई हैं इस सम्बंध मे धोबी समाज दल्लीराजहरा के अध्यक्ष प्रेमसिंह निर्मलकर एंव समस्त पदाधिकारी सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने पुलिस थाना राजहरा मे थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर ऐसै उपद्रवियों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग पुलिस एंव शासन प्रशासन से की है।.सौपे गये ज्ञापन मे धोबी समाज के पदाधिकारियो ने सामूहिक रूप से कहा है कि 08 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि को धोबी समाज सामुदायिक भवन मे.कुछ उपद्रवियों के द्वारा खिडकी के शीशे एंव सैप्टिक टैंक सिवरैज लाईन के पाईप को अकारण तोड फोड किया गया इससे समाजिक भवन को काफी क्षति हुई हैं.।इन असमाजिक तत्वो का उद्देश्य समाजिक भवन मे रखै कीमती समानो को चोरी करने की आशंका भी व्यक्त किया जा रहा हैं समाजिक लोगो सहित बडी संख्या मे राजहरा थाने पहुंचे संबंधित वार्ड के लोगो ने थाना प्रभारी को बताया कि..वार्ड क्रं.18 मोगरा दफाई क्षेत्र मे कुछ अवांछित एंव उपद्रवी तत्वो देररात तक बैठै रहते हैं साथ इनके द्वारा नशापान शराब सेवन एंव अन्य अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता हैं । वार्ड की महिलाओं ने बताया की हर दिन रात को दो तीन बजे तक ऐसै आवारा तत्वो का जमघट लगा रहता हैं साथ ही .जोर जोर से अश्लील गाली गलौज किया जाता हैं जिससे वार्ड की महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं. अब ऐसै उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन को अंकुश लगाने साथ साथ सख्ती से पेश आने की जरूरत हैं.उन्होंने पुलिस प्रशासन से वार्ड क्रं. 18 मोंगरा दफाई क्षेत्र मे शाम और रात्रि को नियमित पुलिस पेट्रोलिंग करने की मांग रखा हैं । इस संबंध नगरपालिका अध्यक्ष श्री शीबु नायर को भी ज्ञापन की प्रति सौपते हुए धोबी समाज.समाजिक भवन मे हुई वारदात की जानकारी प्रदान कर उपद्रवियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग.की हैं.इस दौरान धोबी समाज अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह निर्मलकर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भुनेश्वर निर्मलकर, कोषाध्यक्ष भूषण निर्मलकर .श्री गोवर्धन निर्मलकर धोबी समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती ललिता निर्मलकर, बालोद राज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती रंजना निर्मलकर सहित बडी संख्या मे इस वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।

Nbcindia24

You may have missed