महतारी एक्सप्रेस न मिलने से गर्भवती महिला की मौत कांग्रेस सरकार के ऊपर कलंक:–धुर्वे

 

*कांग्रेस के राज में गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशु और जन्मे बच्चे तक सुरक्षित नहीं- विक्रम धुर्वे*

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा/डौंडी । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे  ने महतारी एक्सप्रेस नहीं मिलने के कारण गर्भवती महिला की मौत के लिए राज्य सरकार और उसके स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच के सत्ता संघर्ष में कहीं नवजात शिशुओं की जान जा रही है तो राज्य में कई जगह गर्भवती महिलाओं की मौत हो जा रही है। कांग्रेस सरकार की आंतरिक कलह की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने दम तोड़ दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर अम्बिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही के कारण 4 नवजात शिशुओं की मौत की हृदय विदारक घटना के बाद अब कोरबा में एक गर्भवती महिला की जान इसलिए चली गई क्योंकि उसे महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई। श्री ध्रुवे  ने कहा कि छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है और स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री के द्वंद्व में आम जनता, बच्चे, गर्भवती माताएं, बुजुर्ग ही नहीं नवजात शिशुओं तक को समुचित उपचार मिलना तो दूर की बात है, जान से खिलवाड़ हो रहा है। कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में जिस गर्भवती महिला की मौत हुई है, उसे यदि समय पर महतारी एक्सप्रेस मिल जाती तो उसे बचाया जा सकता था लेकिन अराजक सरकार की ध्वस्त व्यवस्था ने अराजक ने गर्भवती माता के साथ अजन्मे बच्चे की जान ले ली। छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इस तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ रहा हो। भूपेश बघेल के राज में गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशु और अजन्मे बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। इस सरकार की अंधेरगर्दी की कोई सीमा नहीं है। एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed