Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । चलो आओ बनाये एक श्रृंखला, इस दीवाली लाये अपनो के चेहरे पर खुशियाँ इस उद्देश्य के साथ दल्लीराजहरा के अनाथ आश्रम व सेवा सरिता समिति में सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बम्बोडे के नेतृत्व में दिवाली मनाई गई ।
जहां गरीब और असहय लगभग 50लोगों को मुफ्त में दो वक्त का भोजन दिया जाता है. ऐसी जगह पर समाज सेवा करते हुए युवाओं ने राशन की सामग्री दी और बालोद के वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दिवाली का पर्व मनाया गया. जहां दीप जलाकर, रंगोली सजाकर माँ लक्ष्मी जी आरती की गई। यहाँ कार्यक्रम समाजिक कार्यकर्ता कल्पना बम्बोडे़ के नेतृत्व में किया गया जिसमें करण कोरेठी, हेमराज, प्रताप सिंह सार्वा का सहयोग रहा।
स्वयंसेवयिका कल्पना :–नयी ऊर्जा के साथ हमेशा सेवा भावना से कार्य करती रहुंगी। समाज सेवा के कार्य में हम समाज में रहने वाले कई तरह के लोगों से मिलते हैं जिसमें हमें कई तरह के विचार देखने मिलते हैं सकारात्मक, नकारात्मक। पर मुझे खुशी इस बात की है की मेरे साथ कौशल गजेंद्र, करण कोरेठी, प्रताप सिंह सार्वा जैसे भाई है जो मुझे हमेशा प्रोत्साहित और मेरा मार्गदर्शक करते रहते हैं समाज सेवा के कार्य को करने में मुझे मेरे परिवार , शिक्षक, दोस्तों का बहुत सहयोग मिलता हैं जिससे मैं दुगुनी उर्जा के साथ अपने कर्त्तव्य में लग जाती हूँ, वृद्धाश्रम में जब हम दीपावली का पर्व मना रहे थे, तो उन बुजुर्गो के चेहरे पर जो खुशी थी उसे देखकर लगा हमारा उद्देश्य पूर्ण हुआ।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज