• आरोपी के पास से 18 पौवा देशी प्लेन शराब 3340 एमएल कीमती 1,440 रूपये एवं शराब
बिक्री का रकम 500 रू को जप्त किया गया ।
Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक श्री बोनीफास ईक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में 20 अक्टूबर को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा कुसुमकसा से बालोद मार्ग जानकी पेट्रोल पंप के बाजू आरोपी के चाय ठेला में आरोपी वसीम खान पिता रसीद खान उम्र 39 वर्ष साकिन तालाब पारा वार्ड क्र. 13 कुसुमकसा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3340 एमएल कीमती 1,440 रूपये एवं शराब बिक्री का रकम 500 रू कुल जुमला कीमती 1940 रूपये को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (1) क ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मैनपुर के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ 8 से 10 नक्सलियों के ढेर किए जाने की खबर,इसमें बड़े लीडर भी शामिल: सूत्र
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला