नगर भर में गोवर्धन पूजा एवं गौ माता को खिचड़ी खिलाने का कार्यक्रम आयोजन ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा ।  सनातन परम्पराओं के प्रति उदासीनता के कारण नगरी क्षेत्रों मे आजकल तीज त्योहार मात्र औपचारिकता ही रह गया है|

जिसकी वजह से त्यौहारों के असल उद्देश्य अब विस्मृत होने लगा है| समिति के कृष्णा साहू ने बताया कि इसलिए सर्व समाज समरसता समिति द्वारा अपने उद्देश्यों के अनुरूप सनातन मूल्यों और परम्पराओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस वर्ष पहली बार 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा को सामूहिक उत्सव का स्वरुप देने के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में दिन – बुधवार समय 12 से 01 बजेसनातन परम्परानुसार गौ माता की पूजा अर्चना कर सामूहिक खिचड़ी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है| इसके लिए नगर के प्रत्येक वार्ड में सनातन धर्म प्रेमी भाई बहनो से संपर्क कर उन्हें इस प्रकार के कार्यक्रम करने को प्रेरित किया जा रहा है| समिति इस पावन अवसर पर सभी सनातन नगरवासियों से विनम्र अपील करती है सभी नगरवासी अपने ग्रह स्थान/ वार्ड / सार्वजानिक स्थान/ मंदिर / कलामंच/ सामुदायिक भवन इत्यादि के पास एकत्र होकर मिलजुलकर मध्यान्ह 12-01 बजे के बीच गौ माता की पूजा कर अपने घर में बनी सात्विक भोजन जरूर खिलाये| समिति द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु वार्डवासियों को 11 बिंदुओं में आवश्यक लोकाचार व रिवाजों की जानकारी भी दी जा रही है|

*हम इस प्रकार अपने वार्ड में गोवर्धन पूजा व गौ माता को खिचड़ी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित कर सकते है:-*

?️ 1.सर्व प्रथम आयोजन में सम्मिलित होने वाले आपस में एक बैठक कर कार्यक्रम करने का निर्णय ले|
✡️ *2. उसके पश्चात् निश्चित स्थल का चुनाव करें जहाँ आयोजन किया जाना है|*

? 3. इसके बाद किसी गौ शाला से / गोठान से / खटाल से / घुमन्तु गाय को लाकर कार्यक्रम स्थल पर बांध दें |

☸️ *4. गौ माता को स्नान कराकर साफ सुथरा करें|*

? 5. आस पास के सभी घरो से एक एक कटोरी उनके घर में बनी सात्विक भोज्य पदार्थ को एकत्र करें|

✡️ *6. गोबर से कम से कम 1 फिट वर्गाकार में गोवर्धन पर्वत बनाये, बीच में हलषष्ठी(सगरी ) की तरह दो खंड बनाये, एक खंड में दूध और दूसरे खंड में गंगाजल मिश्रित पानी डाले, गोबर से बनी मेढ में फूल व मेमरी सिलयारी घास को लगाये (खोंचे)|*

☸️ 7.एक कप कच्चा दूध/ पानी / अगरबत्ती / दीपक / नारियल / फूल / दुब / नैवैध मेमरी सिलयारी (घास ) इत्यादि पूजा सामग्री

? *8. गौ माता की सामूहिक पूजा करें, माला पहनाये, टीका लगाये उसके बाद गौ माता को गोबर से बनी गोवर्धन को खुंदवाये या छूते हुए पार कराये| पश्चात् गौ माता को खिचड़ी सामग्री तक लेकर आये और खिचड़ी का भोग लगाये|*

✡️ 9. खाट / पाटा / टेबल के ऊपर साफ सुथरा / नया कपड़ा बिछाकर घरो से लाये भोज्य पदार्थ को सूपा या एक बर्तन में रखे| गौ धन के खाने के बाद उपस्थित श्रद्धालु को उसी खिचड़ी के हिस्से को प्रसाद स्वरुप वितरित करें|

✡️ *10. गोवर्धन के गोबर को लेकर एक दूसरे का तिलक करें तथा आपस में शुभ दिवाली की बधाई प्रेषित करे और विदा ले |*

✡️ 11. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए चाहे तो सामान्य सध्वनि प्रसारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है|

 

Nbcindia24

You may have missed