राजीव युवा मितान क्लब के गठन होने से छत्तीसगढ़ के युवाओं एवं ग्रामीणों में हर्ष की लहर है तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पुनः वापस आ गया-पीयूष सोनी(मंत्री प्रतिनिधि)

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । गुरुवार को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के जोन स्तरीय समापन समारोह में ग्राम पंचायत घोटिया ग्राम पंचायत साल्हे एवं ग्राम पंचायत गुजरा में  मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी जी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए । जिसमे सबसे पहले  अतिथियों का राजीव मितान क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ तिलक वंदन कर स्वागत किया गया तत्पश्चात विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

आज के समापन समारोह में 3 जोन के कुल 24 ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं सरपंचगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सभी अतिथियों ने रस्साकशी एवं कबड्डी के कार्यक्रम का आनंद लिया-
मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन होने से छत्तीसगढ़ के युवाओं एवं ग्रामीणों में हर्ष की लहर है तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पुनः वापस आ गया जिसमें बच्चे से लेकर बड़ो तक हर वर्ग के लोग इस खेल में भागीदारी बन रहे हैं। समापन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कोमेश कोर्राम जी, सरपंच ममता मंडावी जी, बीरेंद्र तारम जी, बेलसिंह रावटे जी, संदीप देवांगन जी, गुजरा से जनपद सदस्य राजेश चुरेंद्र जी, समस्त ग्राम के सरपंच गण एवं राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed