वार्ड का सर्वांगीण विकास ही मेरा मूल उद्देश्य _स्वप्निल तिवारी

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज । दल्ली राजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक 08 राम मंदिर वार्ड में बनवारी भूआर्य के घर से जया श्रीवास्तव  के घर तक 4.61लाख की लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर व अशोक बाम्बेस्वार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेश कमेटी वार्ड पार्षद  स्वप्निल तिवारी के द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।

इस अवसर पर एल्डरमैन प्रमोद तिवारी पार्षद रोशन पटेल सूरज विभार, चंद्रप्रकाश बोरकर ,श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती श्रुति यादव , विवेक मसीह,श्जसविंदर सिंह गिल ,  निवास राव, बसंत साहू  व वार्ड वासी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed