Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । महाराष्ट्र मंडल दल्ली राजहरा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोजोगिरी पूर्णिमा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन आगामी दो वर्षों के लिए किया गया ।
नवनियुक्त पदाधिकारी में अध्यक्ष अनिल कोम्बे ,उपाध्यक्ष सुशील ,सचिव किशोर कराडे ,सह सचिव महेश, कोषाध्यक्ष विशाल ,उप कोषाध्यक्ष सौरभ भूसण शामिल है वही संरक्षक नारायण राव, बारस्कर ,मनोहर कोम्बे , विरेन्द्र पशीने , मोहन डेकाटे. उमेश धन्डाले , ललित सांबले, श्री चंद्रकांत कापसे ,सतीश काम्बले है ।
नई कार्यकारिणी गठित होने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुरुष मंडल एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती गीता धन्डाले उनकी कार्यकारिणी एवं सभी सदस्यों द्वारा बधाईयों एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रशांत बोकड़े, राजू देशमुख, श्री प्रमोद जीरापुरे, सुनील पोद्दार, श्री नितिन चौधरी, एवं आर. पाटिल, विजय कुलकर्णी, आनंद राऊत, प्रकाश शेण्डे, हेमन्त उपाते, विजय जोगदण्ड, नंदा पशीने, सुजाता पोद्दार, ज्योत्सना काम्बले आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील