19 लाख 54 हजार नगद के साथ शातिर चोर गिरफ्तार. अपने शौक को पूरा करने चोरी की घटना को देता था अंजाम।

Nbcindia24/ सूरजपुर- शहर में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, सूरजपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार हो रही चोरियों का खुलाशा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 19 लाख 54 हजार रुपये नगद,चारी में उपयोग किया गया औजार साथ ही चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सूरजपुर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे थे,जिला मुख्यालय में लगातार हो रही चोरी की वारदात को एस पी सूरजपुर ने गंभीरता से लेते हुए 8 टीमो का गठन किया था,सभी टीमे अलग-अलग एंगल से आरोपियों की तलाश कर रही थी,इस दौरान दर्जनों लोगो से पूछताछ भी की गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली,इसी दौरान 16 मार्च को अस्पताल कालोनी में थोक गल्ला व्यवसाई के दूकान में ताला तोड़कर लगभग 20 लाख की चोरी हुई, वही सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते चोर कैद हो गया, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की और आरोपी रामनाथ गोड से पुछताछ की तब उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया,,पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के पास एक पेड़ के निचे छुपाकर रखे गए 19 लाख 54 हजार रुपये के साथ ही अन्य दुकानों से चुराया गया राशन भी बरामद किया है, एस पी सूरजपुर ने बताया की आरोपी रामनाथ आदतन चोर है और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है,साथ ही आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वो चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

राजेश कुकरेजा, एस पी सूरजपुर

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,वहीँ इस आरिपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग ने चैन की सांस ली है,अब अनुमान लगाया जा रहा है की इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदात पर रोक लग सकेगी।

Nbcindia24

You may have missed