कुल्लू मनाली से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण शिविर में भाग लेकर वापस कांकेर लौटे स्काउट गाइड दल के 24 सदस्य।

Nbcindia24/ वीरेंद्र यादव कांकेर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य शासन के वित्तीय अनुदान से आयोजित कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश में दिनांक 7 मार्च 2021 से 12 मार्च 2021 तक साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में कांकेर जिले से विभिन्न विकास खंड के शासकीय शालाओं के एवं ओपन ग्रामीण दल के स्काउट गाइड रोवर रेंजर युवाओं ने 40 की संख्या में भाग लेकर आज मुख्यालय कांकेर वापिस पहुंचे


इस पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लेने पर माननीय हेमंत धुर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड कांकेर, माननीय चंदन कुमार कलेक्टर कांकेर, एवं राकेश पांडे जिला शिक्षा अधिकारी बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है

कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश आयोजित इस शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ कांकेर जिले स्काउट, गाइड रोवर रेंजर ने भाग लेकर कांकेर को गौरवान्वित किया साहसिक गतिविधियों में कुमारी मीनाक्षी जैन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगांव मरकाटोला छत्तीसगढ़ का बेस्ट गाइड का अवार्ड का खिताब मिला
इस शिविर में प्रति दिवस 10 से 12 किलोमीटर ट्रैकिंग, कर 5500 वर्ग मीटर में स्थित बरोड़ा और गुलाब हिल की चढ़ाई की
नार्थ हिल मे सभी बच्चों ने तीरंदाजी, रेसिंग, रॉक क्लाइंबिंग, मंकी ब्रिज जिपलाइन, टायर वाल, स्काई साइकिलिंग और Wood Bridge के साथ-साथ बहुत सारे साहसिक गतिविधियों में भाग लिया


साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हिडिंबा देवी मंदिर व्यास नदी उद्गम स्थल स्वर्ण मंदिर अमृतसर जालियांवाला बाग की यात्रा भी की

Nbcindia24

You may have missed