शहीद वीरनारायण सिंह व्यायाम शाला के विजेता खिलाड़ियों का नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सम्मान किया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । 5वी राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग डेड लिफ्ट एंड बेंच प्रेस महिला एवम् पुरुष चैंपियनशिप 2022 का आयोजन चापा में किया गया ।  इस प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा नगर से अंजना सिंह 47 केजी गोल्ड मेडल सीनियर स्ट्रांग वूमेन प्रिया 52 केजी गोल्ड मेडल ललिता 52 केजी गोल्ड मेडल तमेस्वरी 57kg सिल्वर मेडल सृष्टि 63 केजी गोल्ड मेडल दीपिका 84 केजी गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं  नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर के द्वारा विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इन खिलाड़ियों के कोच श्री हरि नाथ एवं पूजा नायक थे ।

Nbcindia24

You may have missed