Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा/डौंडी – कांकेर सांसद मोहन मंडावी से बंगाली समाज के पदाधिकरियो ने सांसद प्रतिनिधि तथा आदिवासी मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में स्थानीय बंगाली समाज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारीगण गौतम बेरा तथा दिनेश विश्वास ने सौजन्य मुलाकात कर नवरात्रि के अवसर पर बंगाली समाज द्वारा आयोजित किये जाने वाले दुर्गोत्सव कार्यक्रम में उपस्थिति देने निमंत्रण दिया।
भाजपा नेता विक्रम धुर्वे ने सांसद मोहन मंडावी को बताया कि बंगाली समाज द्वारा विगत 63 वर्षों से लगातार नवरात्रि में पर्व का सामाजिक समरसता के साथ उल्लास पूर्वक आयोजन करते आ रहे है और इस वर्ष बंगाली समाज द्वारा 64 वे वर्ष में भी नवरात्रि पर्व पर दुर्गोत्सव पर्व का आयोजन किया जा रहे है। श्री धुर्वे ने सांसद मोहन मंडावी को बताया कि बंगाली समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक समरसता से पूर्ण स्मारिका का प्रकाशन कर दुर्गा उत्सव ,दशहरा तथा दीपावली पर्व के संबंध में सामाजिक संदेश देने वाले पत्रिका के प्रकाशन भी किया जा रहा है। सांसद मोहन मंडावी ने विक्रम धुर्वे तथा बंगाली समाज के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे नवरात्रि पर्व पर कार्यक्रम में उपस्थित होने का प्रयास करेंगे तथा सांसद ने बंगाली समाज के स्मारिका के लिए अपना संदेश भी दिया।
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।