Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । नगर के वार्ड नंबर 9 पार्षद श्रुति यादव ने वार्ड की माताओं और बहनों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के पास हलषष्ठी माता की पूजा अर्चना की । माताओं ने बच्चों के लिए के लिए आशीर्वाद लिया । जिसमें वार्ड की बहने कांति साहू, प्रभा दत्ता, सरोज मानिकपुरी ,रेणुका, नेहा ,कुमीता निधि, रश्मि, विजय, निर्मला ,पुष्पा, लता, कामिनी, वंदना, आशा,शकुन ,रेखा ,लौंग बाई, पूनम ,अहिल्या, मधु ,रानू , कांति यादव, श्याम बाई, सोहदरा नीलम ,आशा, रंजना , एवं राजेन्द्र वैष्णव आदि सभी शामिल होकर पूजा को सफल बनाया।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह