Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । नगर के वार्ड नंबर 9 पार्षद श्रुति यादव ने वार्ड की माताओं और बहनों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के पास हलषष्ठी माता की पूजा अर्चना की । माताओं ने बच्चों के लिए के लिए आशीर्वाद लिया । जिसमें वार्ड की बहने कांति साहू, प्रभा दत्ता, सरोज मानिकपुरी ,रेणुका, नेहा ,कुमीता निधि, रश्मि, विजय, निर्मला ,पुष्पा, लता, कामिनी, वंदना, आशा,शकुन ,रेखा ,लौंग बाई, पूनम ,अहिल्या, मधु ,रानू , कांति यादव, श्याम बाई, सोहदरा नीलम ,आशा, रंजना , एवं राजेन्द्र वैष्णव आदि सभी शामिल होकर पूजा को सफल बनाया।
Nbcindia24
More Stories
विकासखंड नगरी के सभी 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 02 सिविल अस्पताल में मनाया गया PMSMA दिवस
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया