Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा ।   देश के सबसे बड़े व सक्रिय युवा संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सेवा , त्याग और समर्पण के 62 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.वी श्रीनिवास व महासचिव पूर्णचंद पाढ़ी जी के नेतृत्व में देश भर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ,

जिसके तहत बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे की अगुवाई में तथा पूर्व डौंडी-लोहारा विधायक श्री डोमेन्द्र भेड़िया , दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री शिबू नायर जी , दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , सेवादल प्रदेश अतिरिक्त संगठक श्री संतोष पांडेय , मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह , जनभागीदारी अध्यक्ष रवि जैसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में दल्ली राजहरा कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कर मनाया गया । कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने सभी युवाओं व वरिष्ठजनों को त्याग , न्याय , शांति , धर्म , समृद्धि तथा जनसेवा व देश को सर्वोपरि रखते हुए विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलवाया , जिसके तत्पश्चात सभी पूर्व विधायक श्री डोमेन्द्र भेड़िया जी ने देश भर में केंद्र पर विराजी भाजपा की मोदी सरकार द्वारा फैलाई जा रही अराजकता के खिलाफ श्री राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका वाड्रा जी के नेतृत्व में जिस तरह युवा कांग्रेस के द्वारा युद्ध स्तर पर आंदोलन किया जा रहा है उसकी भरपूर प्रशंसा की । ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर  ने बालोद जिला युवा कांग्रेस की नियमित कार्यक्रमों व अपनी आवाज़ बुलंद कर शीर्ष सतगठन नेताओं को जिस प्रकार मज़बजती प्रदान की जा रही है , उसके लिए सभी युवाओं को बधाई दी ।
नपा अध्यक्ष शिबू नायर जी ने आगामी विरोध प्रदर्शनों में डट कर सहभागिता प्रदान करने व इसके लिए हर संभव मदद करने का वादा किया । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी महासचिव परितोष हंसपाल ने किया तथा एन.एस.यू.आई विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विलियम भंवरा , युकां मीडिया जिला सैंयोजक आदित्य रामटेके , वरिष्ठ कांग्रेसी रामु शर्मा , अनिल कॉम्बे , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी से रूबी अन्थोनी , सुरेश ठाकुर , प्रवीण शर्मा , अजय बघेल ,जोगेंद्र ठाकुर , प्रदीप बाघ ,पूर्व नपा अध्यक्ष काशी निषाद , नगर पालिका परिषद एल्डरमैन प्रमोद तिवारी , पार्षद रोशन पटेल , सूरज विभार , चंद्रप्रकाश सिन्हा , युकां कार्यकर्तागण शुभम गुप्ता , जसविन्दरगिल , विकास मित्तल , हेमंत , चंदन , धम्मा , आयुष , दीपक , मुकेश , सोनू , आनंद व अन्य कार्यकर्ता बड़ी जंख्य में उपस्थित थे।।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed