ग्राम कुसुमकसा में सावन के अंतिम सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिव मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी  के अगवानी में शिव भक्त 10 किलो मीटर नंगे पांव कावर यात्रा लेकर झरन मंदिर दल्ली राजहरा पहुंचे ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । सोमवार को ग्राम कुसुमकसा में सावन के अंतिम सोमवार को सैकड़ों की संख्या में शिव मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी  के अगवानी में शिव भक्त 10 किलो मीटर नंगे पांव कावर यात्रा लेकर झरन मंदिर दल्ली राजहरा पहुंचे ।

यात्रा को जनपद सदस्य संजय बैंस ने पूजा अर्चना कर सभी शिव भक्तों तिलक लगाकर कावर यात्रा को प्रस्थान किए और खुद जनपद संजय बैंस खुद कावर लेकर जल यात्रा के लिए निकले यात्रा को कुसुम सहित आस पास के लोग गर्म जोशी से स्वागत कर शिव भक्तों का फूल वर्षा कर अभिनंदन किए यात्रा का अरमुर कसा पथरा टोला मानपुर चौक स्वागत करते करते शिव भक्तों को पलकों पर बैठे लिए मानो ऐसा लग रहा था काशी विश्वनाथ पहुंच गए है दल्ली राजहरा के प्रत्येक चोक पर शिव भक्तों के अभिनंदन के साथ फलाहार की व्यवस्था किए थे अंत में दुर्गा मंदिर दल्ली राजहरा में शिव भक्त जलाभिषेक कर भजन और शिव मंत्रो के साथ पूजा किए जनपद सदस्य संजय बैंस ने सभी शिव भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किए जिन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिए। इस आयोजन में नंद किशोर पिस्दा पूनम चंद सिन्हा नितिन जैन गोविंद सिन्हा मनीष जेठवानी भुवन भारतद्वाज शत्रुध्न धनकर अशोक धर्मगुढ़ी भूपेंद्र मिश्रा जी कमला बैंस खेमीन निर्मलकर मधु तुरकाने शकुंतला शर्मा द्रोप्ति ठाकुर सैकड़ों शिव भक्त ने इस सफल आयोजन में समलित हुए ।

Nbcindia24

You may have missed