Big Breaking_बाघ खाल की तस्करी, पांच पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सहित 8 लोग गिरफ्तार।

BIG BREAKING_ Nbcindia24 जगदलपुर/ बस्तर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल तस्करी से जुड़े आठ लोगों को खाल समेत गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज तड़के हुई है। सीसीएफ मो। शाहिद आईजी बस्तर ने आरोपियों की धड़पकड़ के लिए बीती रात बड़ा आपरेशन चलाया। मामले में पांच पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई है, जिसमे एक टीआई भी शामिल होने की बात सामने आई है, इसके अलावा दो स्वास्थ्य कर्मी भी हिरासत में लिए गए है।

सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी बाघ की खाल लेकर बीजापुर से रवाना हुए थे। इसे वन विभाग बड़ी कार्रवाई बता रहा है, चूंकि इस मामले में टीआई भी बतौर आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

पूरे मामले का आज खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया जाएगा

Nbcindia24

You may have missed