nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डौडी मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र गुदुम शक्ति केंद्र नलकसा ग्राम छिंद गांव और डुहका टोला मे विस्तारको व बूथ के कार्यकताओ बीच बैठक हुई जिसमे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर डौडी लोहारा विधानसभा प्रभारी देवलालठाकुर ,दिनेश अग्रवाल,अंल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कासिम कुरैशी,दल्ली मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह, भुखव राम साहू,श्रीकांत दुबे,तीरथ राम,मुकेश तेता,घनश्याम मानिकपुरी,देवदयाल दुग्गा,ठाकुर राम नरेटी, कार्तिक राम मंडावी, मंगिया राम उइके, अर्जुन सिंह टेका,शत्रु नेताम, विजय पाडे,कीर्तन लाल नागवंशी, राम प्रसाद टेकाम, भगवानी टेकाम एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Nbcindia24
More Stories
देशी अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने वार्ड की महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
गरियाबंद ब्रेकिंग @पाण्डुका रेंज मे खूंखार बाघ की दस्तक.बाघ की दस्तक से पुरे क्षेत्र मे सन्नाटा.वन विभाग से मिली जानकारी,वन विभाग ने दर्जनों गांव मे बिग हाई अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत