nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डौडी मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र गुदुम शक्ति केंद्र नलकसा ग्राम छिंद गांव और डुहका टोला मे विस्तारको व बूथ के कार्यकताओ बीच बैठक हुई जिसमे संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर डौडी लोहारा विधानसभा प्रभारी देवलालठाकुर ,दिनेश अग्रवाल,अंल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष कासिम कुरैशी,दल्ली मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह, भुखव राम साहू,श्रीकांत दुबे,तीरथ राम,मुकेश तेता,घनश्याम मानिकपुरी,देवदयाल दुग्गा,ठाकुर राम नरेटी, कार्तिक राम मंडावी, मंगिया राम उइके, अर्जुन सिंह टेका,शत्रु नेताम, विजय पाडे,कीर्तन लाल नागवंशी, राम प्रसाद टेकाम, भगवानी टेकाम एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Nbcindia24
More Stories
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
CREDAI और प्रथम फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू,धमतरी में युवाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट का मौका