वैट के जरिए जनता को लूट रहे हैं भूपेश बघेल -विक्रम ध्रुवे..

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे जी ने कहा है कि भूपेश बघेल वैट के जरिए लूट रही जनता को, वैट कम कर पेट्रोल-डीजल का रेट कम करे और जनता को मंहगाई से राहत पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ₹14.51, हिमाचल प्रदेश ₹16.60, गुजरात ₹16.56, असम ₹17.38, असम में 17.38₹ , उत्तर प्रदेश में 16.50 है, जो कि छत्तीसगढ़ से कम टैक्स हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ज्यादा टैक्स 23₹ वसूल रही है।श्री ध्रुवे जी ने कहा कि केंद्र सरकार का टैक्स मूल्य में होता है, मतलब रेट बढ़ने के बाद भी टैक्स नहीं बढ़ेगा। लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में टैक्स प्रतिशत में होता है, पेट्रोल-डीजल के दर के हिसाब से 23% बढ़ता है। मतलब यदि पेट्रोल का दर 50 रू है, तो राज्य सरकार वैट 11.50रू अलग लेगी, और यदि पेट्रोल डीजल का मूल्य 100रू है तो राज्य सरकार टैक्स 23₹ लेगी और केन्द्र के टैक्स में भी 42% केन्द्र सरकार, राज्य सरकार को देती है। छत्तीसगढ़ सरकार वैट कम न करके, महंगाई बढ़ाने की जिम्मेदार है। भूपेश सरकार को पेट्रोल डीजल में 5-10 रू कम करके, महंगाई को कम करना चाहिए।जब केन्द्र सरकार पेट्रोल डीजल में रेट कम कर सकती है, जबकि केंद्र सरकार को पुरा देश चलाना होता है, तो भूपेश सरकार क्यों नहीं पेट्रोल डीजल के रेट 5-10 रूपए कम कर, जनता को मंहगाई से राहत पहुंचाती।भूपेश सरकार को 2018 में 27 हजार करोड़ केंद्र से आता था, जबकि अब 65 हजार करोड़ रुपए आता है, मतलब अब 38 हजार करोड़ ज्यादा राज्य सरकार को मिल रहा है। भूपेश सरकार, छत्तीसगढ़ की जनता को राहत पहुंचाने का दिखावा करती है और जनता को झुनझुना पकड़ती है।आज जो महंगाई बढ़ी है उसकी पुरी जिम्मेदार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार है, भूपेश सरकार जनता को मंहगाई बढ़ाकर, भूखे मरने पर मजबूर कर रही है।
श्री ध्रुवे जी ने कहा कि, जैसे मोदी सरकार ने केंद्र में रेट कम किये हैं, वैसे ही, भूपेश बघेल को 5 से 10 रूपये पेट्रोल डीजल में कम करना चाहिए।केंद्र सरकार फिक्स टैक्स लेती है, परन्तु भूपेश सरकार 23% टैक्स लेती है, जिससे रेट बढ़ने पर टैक्स भी 23% बढ़ाती है।केन्द्र सरकार जितना टैक्स लेती है, उसमें भी 42% भूपेश सरकार को जाता है।श्री धुर्वे जी ने कहा कि, केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा राशि दे रही है। हर साल एक लाख करोड़ से अधिक की रकम दी जा रही है। छत्तीसगढ़ का विकास हो और जनता को राहत मिले, इसका कोई विजन इस सरकार के पास नहीं है। जनता को धोखा देकर सत्ता में आने वाली कांग्रेस झूठ बोल बोलकर बचे खुचे दिन काट रही है। जनता को लूटने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार महंगाई बढ़ाने की जिम्मेदार है।श्री ध्रुवे ने कहा कि जहां भाजपा शासित राज्यों में वैट 18₹ से भी कम है, वहीं छत्तीसगढ़ में 23₹ है, देश के आठ राज्यों में पेट्रोल डीजल छत्तीसगढ़ से सस्ता है इसलिए वे सस्ते पेट्रोल डीजल की दुहाई नहीं दे सकते। देश के 22 राज्यों के मुखिया अपने राज्य की जनता के प्रति संवेदनशील हैं इसलिए उन्होंने वैट कम करने से बचने के लिए कोई बहानेबाजी नहीं की। वैट की दर कम करके जनता को राहत दी है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश ने जनता को सात रुपये प्रति लीटर की राहत दी। बिहार जैसा राज्य जो शराब से राजस्व नहीं कमाता है, उसने भी जनता को राहत देने वैट कम किया। जबकि शराब से 5500 करोड़ का राजस्व कमाने वाले भूपेश बघेल ने 78 पैसे घटाकर ऐसा दिखाया जैसे जनता का दुख हर लिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता पर 78 पैसे का एहसान जताने की कोशिश करके उसका अपमान किया है।श्री ध्रुवे जी ने कहा कि भूपेश सरकार नित नए बहाने बनाती हैं। फर्जी आंकड़े जारी करके अलग अलग नेता अलग अलग बकाया मांगते हैं। जनता को गुमराह करने के लिए गलत आंकड़े पेश करके अपनी अकर्मण्यता और जनविरोधी करतूतों को छुपाने की कोशिश की जाती है। यह कांग्रेस सरकार अपनी ओर से जनता के लिए कुछ नहीं करना चाहती, जनता के साथ मिलकर पुरजोर विरोध किया जायेगा।

Nbcindia24

You may have missed