nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आहवान में जनपद सदस्य संजय बैस ने सामूहिक रूप से बोरे बासी खाने की व्यवस्था की। लगभग दो सौ अधिक लोगो ने इस बोरे बासी का लुप्त उठाया। लोगो ने जनपद सदस्य संजय बैस की इस पहल की खूब प्रंशसा किये । संजय बैस ने बताया कि आज मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के आहवान पर यहां कार्यक्रम किया गया है आज बासी के साथ अमारी भाजी अचार टमाटर चटनी दही महि की व्यवस्था किया गया था । सब एक साथ बैठकर बोरे भासी खाने का आनन्द भी दुगुना हो गया । यह हमारा संस्कृति है इसे हमे सजोकर रखना है । व्यापारी संघ के अध्क्षय प्रकाश चंद कोचेरिया ने बासी खाने का महत्व को बताया और आयोजन की प्रंशसा किये । राम जानकी सेवा सीमित के अध्क्षय विरेन्द्र सिन्हा ने कहा कि बासी हमारा मुख्य भोजन है इसे खाने से हम तंदुरुस्त रहते है मैं हिर्दय से आभार मानता हूं जनपद सदस्य संजय बैस का हर छोटे बड़े आयोजन को बहुत ही अच्छे से करते है। इस आयोजन में गौरी शंकर साहू हीरा लाल पडौती राम कुमार ठाकुर नन्द किशोर पिस्दा सुरेश कोठारी उप सरपंच दीपक यादव मोनू गुप्ता मोती कुचरिया देवराज जैन राजा गुप्ता राजू सिन्हा अमर पटेल योगेंद्र सिन्हा मोनू सिन्हा अनिल जेठवानी डॉ नसीम खान उपस्तिथ रहे ।
बासी खाना हमारा संस्कृति है इसे हमे सजोकर रखना है -संजय

Nbcindia24
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज