ग्राम-पटेली में रामायण पाठ का सर्व आदिवासी समाज द्वारा विरोध करने पर रामायण पाठ को निर्विरोध संचालन एवं इस कार्यक्रम के विरोधियों को चेतावनी देते हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल दल्ली राजहरा के माध्यम से “दल्ली थाना प्रभारी” एवं SDM कार्यालय को ज्ञापन सोपा।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।26/03/2022 को “ग्राम-पटेली में रामायण पाठ का सर्व आदिवासी समाज द्वारा विरोध करने पर रामायण पाठ को निर्विरोध संचालन एवं इस कार्यक्रम के विरोधियों को चेतावनी देते हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल दल्ली राजहरा के माध्यम से “दल्ली थाना प्रभारी” एवं SDM कार्यालय को ज्ञापन सौंप दिया गया है

जिसमें उपस्थित सदस्यगण विहिप अध्यक्ष-मेवालाल पटेल जी,विजयभान सिंह जी,टीबु निर्मलकर,कृष्णा जायसवाल,नकुल भैया, मनीष पाठक,नीलेश श्रीवास्तव,जस्सु भाई,शंकरलाल साहु,अर्जुन राय समस्त विहिप सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने हेतु मांग की गई.।

Nbcindia24

You may have missed