Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा – बालोद / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का सम्मान किया और मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के हित में लिए गए कई अहम निर्णयों के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमें बालोद जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यय भी शामिल हुए  । जिसमेंं प्रमुख रुप दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू, विरेंद्र भारद्वाज ,मंजू शर्मा ,फिरोज खान थे
श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रदेश पत्रकारों के शुभचिंतक है वें एक मित्र की भांति प्रदेश के पत्रकारों के हित में कार्य कर रहे है और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे है।

श्री अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा मासिक समाचार पत्र के संपादकों को भी अधिमान्यता प्रदान की गई है साथ ही अधिमान्यता नवीनीकरण की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 02 वर्ष कर दी गई है। कोरोना काल में पत्रकार साथियों को इलाज के लिए सहायता राशि दी गई और कोरोना में मृत हुए पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। प्रदेश के पत्रकार इसके लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभारी है। पत्रकारों ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के महासचिव श्री विश्व दीपक राई सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिनिधि मंडल की सूची
अरविंद अवस्थी अध्यक्ष,विश्व दीपक राई महासचिव,मनोज मिश्रा सचिव, राम साहू जिलाध्यक्ष रायपुर,स्वप्निल तिवारी महासमुंद जिला अध्यक्ष, मनोहर साहू महासमुंद ,सुरेश गुप्ता सरगुजा जिला अध्यक्ष। रामविलास कुशवाहा, वाड्रफनग घनश्याम यादव जिला अध्यक्ष बीजापुर ,देवेन्द्र यादव पामगढ़ , मनोज थवाईत जिला अध्यक्ष जांजगीर ,सरोज सारथी शिवरीनारायण ,मुरली नायर नवागढ़ , बद्री आदित्य शिवरीनारायण, पप्पू यादव चाम्पा , आशीष कश्यप शिवरीनारायण, इंद्रजीत साहू अकलतरा, मृत्युंजय चतुर्वेदी मनेन्द्रगढ़ विनोद शर्मा बैकुंठपुर , अब्बास अली सारंगढ़,राम आधार पटेल बलौदाबाजार नीरज बाजपाई, दिनेश मिश्रा कसडोल,गोरेलाल सिन्हा गरियाबंद , मनमोहन नेताम
पुलस्त शर्मा ,गिरधर कुमार लूंगा , दीपक मानिकपुरी अंबिकापुर , प्रयाग जायसवाल अंबिकापुर , बंटी कश्यप अंबिकापुर , राकेश गुप्ता लखनपुर ,घनश्याम सिंह लखनपुर,सुरेश साहू लखनपुर ,सलीम खान लखनपुर , मुन्ना पांडे लखनपुर। श्याम किशोर शर्मा।
राजिम , आलोक पहाड़िया। रमेश चौधरी, राजकुमार यादव मुंगेली , नारायण बंजारे – मनहरण बंजारे. राम भारद्वाज – जितेंद्र शुक्ला बेमेतरा, ए आर तिवारी बेमेतरा,दुजे साहु नवागढ़ बेमेतरा ,फिरोज खान थानखम्हरिया सुनील कुमार मर्सकोले बीजापुर, रमेश सोनी , देवभोग,श्री राम बरनवाल चिरमिरी, अभिताब नामदेव कबीरधाम जिलाध्यक्ष,निर्मल सलूजा जी पंडरिया,आदिल खान बोड़ला, संजू तिवारी पंडरिया, छगन साहू अध्यक्ष दुर्ग, राजेन्द पिसा सुकमा, कौशल संदुजा कोंटा, बी दीपक राव, गोपाल सुकमा, मंजू शर्मा बालोद, मुकेश गर्ग ,सूरजपुर ओमकार पाण्डेय,विनय मिश्रा,अरुण गुप्ता भैय्यथान, सौभाग्य दुबे, गणेश वर्मा, इम्तियाज़ ख़ान, प्रदीप द्विवेदी। ओड़गी,दानी पाण्डेय, अरुण सिंह प्रेमनगर, आशीष सिंह, शशांक सिंह विश्रामपुर, शान्तनु गोयल, प्रकाश दुबे
सुनील साहू,सिद्धार्थ सिंह, मोबिन ख़ान, राहुल दिकसेना कोरबा, रेणु मिश्रा धरसींवा, कुलजोत सिंह संधु जिलाध्यक्ष कोंडागांव , इसरार अहमद , नीरज उइके , वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा,नरेश राखेचा धमतरी,राजेश रायचुरा , थॉमस कुम्हारी,राम साहू जिलाध्यक्ष रायपुर,बसना सत्यप्रकाश अग्रवाल, मनहरण सोनवानी,आदित्य रन्जन कानूनगोनरिंदर सिंग टुटेजा (राजू) उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed