सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे द्वारा बी एस पी प्रबंधन से वर्षो से बंद पड़े बी एस पी क्षेत्र के बोर का उपयोग करने हेतु अनुमति ली ।

nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पंचायत चिखलाकसा अंतर्गत भीषण ग्रीष्म ऋतू में जल स्तर निम्न हो जाने के कारण पेयजल की अत्यधिक समस्या उत्पन्न हो जाती है उक्त समस्या को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे द्वारा बी एस पी प्रबंधन से वर्षो से बंद पड़े बी एस पी क्षेत्र के वार्ड क्र 8 दल्लीराजहरा में स्थित बोर एवं आस पास के मलबे की सफाई कर नगर पंचायत चिखलाकसा हेतु उपयोग किये जाने के लिए मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार से मिलकर निवेदन किया गया व् नगर पंचायत अपने स्वयं के व्यय से उक्त बोर एवम मलबे की सफाई कर पाइपलाइन बिछाकर पेयजल को चिखलाकसा के नागरिको को उपलबद्ध कराया जावेगा नगर पंचायत चिखलाकसा को पेयजल उपलबद्ध कराने हेतु विक्रम धुर्वे द्वारा मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार जी एम् वी के श्रीवास्तव को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है बोर सफाई के दौरान नगर पंचायत श्री अब्दुल इब्राहीम सैय्यद , श्री संतोष शर्मा , श्री आज़ाद विभार एवं नगर पंचायत चिखलाकसा के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed