nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय कुसुमकसा में शाला परिवार में धूम धाम से होली का पर्व मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य संजय बैस के मुख्यतिथि में संम्पन हुवा और कार्यक्रम की अध्क्षयता डॉ भूपेंद्र मिश्रा जी ने किया सर्व प्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी बच्चे अपने मस्ती में झूम कर रंग और गुलाल से खूब होली खेले जनपद सदस्य संजय बैस ने शाला परिवार को सम्बोधित करते हुवा कहा कि होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है आज होलिका दहन है और हम सबको इस पर्व पर सकंल्प लेना है हमे बुराई एवम अंहकार का दहन करना है मैं आप सभी को होली पर्व की बधाई देता हूं हम आपस में मिल जुलकर होली का पर्व शांति के तरीके से मनाना है इस कार्यक्रम में डॉ भूपेंद्र मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम आचार्य दीदी जी उपस्तिथ रहे ।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’