nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय कुसुमकसा में शाला परिवार में धूम धाम से होली का पर्व मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य संजय बैस के मुख्यतिथि में संम्पन हुवा और कार्यक्रम की अध्क्षयता डॉ भूपेंद्र मिश्रा जी ने किया सर्व प्रथम माँ सरस्वती के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी बच्चे अपने मस्ती में झूम कर रंग और गुलाल से खूब होली खेले जनपद सदस्य संजय बैस ने शाला परिवार को सम्बोधित करते हुवा कहा कि होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है आज होलिका दहन है और हम सबको इस पर्व पर सकंल्प लेना है हमे बुराई एवम अंहकार का दहन करना है मैं आप सभी को होली पर्व की बधाई देता हूं हम आपस में मिल जुलकर होली का पर्व शांति के तरीके से मनाना है इस कार्यक्रम में डॉ भूपेंद्र मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम आचार्य दीदी जी उपस्तिथ रहे ।
More Stories
“मोदी की गारंटी” कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।