तालाब में नहाने गए अधेड़ की मिर्गी आने से डूबने से हुई मौत । ग्राम चिखली की घटना ।

ब्रेकिंग न्यूज़——–nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा,। डौंडी ब्लाक के ग्राम चिकली में समय आई मिर्गी तालाब में डूबने से हुई अधेड़ की मौतहो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार अधेड़ गांव के ही तालाब में नहाने गया था उसी दरमियान उसे मिर्गी आई और वह पानी मे डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई .मृतक का नाम धर्मेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय श्रवण कुमार रामटेके उम्र 44 वर्ष है ।घटना डौंडी थाना क्षेत्र के चिखली गांव की हैं ।

Nbcindia24

You may have missed