nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।19.02.2022 को थाना रनचिरई में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि सतमरा निवासी रामगुलाल साहू अधिक मात्रा में शराब आमदी शराब भट्टी से ला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम सियनमरा बांध के पास उक्त व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब के साथ पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।अपराध क्रमांक 18/22धारा- 34(2) आबकारी अधिनियमनाम आरोपी- रामगुलाल साहू पिता लतखोर साहू, 62 वर्ष सा. सतमराजप्त संपत्ति- 30 नग देशी प्लेन मदिरा कुल 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400/ रू. बिक्री रकम 110 रू. नगदी। एक हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटर सायकल CG 07 AD 2939 कीमती 20000/रू.आँकी गईं ।
रनचिरई में पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा मे शराब ।

Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा