एनएसएस के सातदिवसीय विशेष शिविर अरमूरकसा में आयोजित। 

nbcidia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शासकीय एन. सी. जे. महाविद्यालय जिला बालोद छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 19फरवरी दिन शनिवार से 25फरवरी शुक्रवार तक ग्राम अरमुरकसा में किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का झण्डा प्रदान कर महाविद्यालय परिसर से कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एन. के. कुर्रे के नेतृत्व में रवाना हुआ ।
प्रोफेसर कुर्रे ने बताया कि महाविद्यालय के 40 छात्रों एवं 15 छात्र कुल 55 विद्यार्थियों की टीम उक्त शिविर में सम्मिलित होंगे ।उक्त शिविर अध्यक्ष कु़.प्रतिमा . हेमलाल, दल महानायिका कल्पना बम्बोडे़ व दल नायक भानु सोनवानी के नेतृत्व में संपन्न होगी ।

शिविर का उद्घाटन राजकीय गीत गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति कुमारी प्रतिमा एवं आरती एवं उनके द्वारा दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय बैस सदस्य, जनपद प. डौण्डी के द्वारा छात्रों को उत्प्रेरक उद्बोधन के साथ आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा नेमीचंद जी के कार्यस्थली में भ्रमण करने एवं स्वतंत्रता सेनानी महानायक कंगला मांझी जी के जन्म स्थली ग्राम के बारे में बताया गया । शिविर्थियो को हर संभव सहायता करने हेतु आश्वासन दिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कविता सिंह द्वारा किया गया तथा विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य एवं सामुदायिक नेतृत्व की भावना के साथ व्यक्तित्व विकास हेतु निः स्वार्थ कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।ग्राम अरमूरकसा के सरपंच श्रीमती सरोज बलेन्द्र ने शिविर्थियों को हर संभव मदद करने हेतु आश्वासन किया ।
महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण साहू द्वारा विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।
कार्यक्रम के संचालन डॉ प्रवीण गुप्ता के द्वारा किया गया उक्त शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सरिता स्वामी धर्मेंद्र चंद्राकर एवं एनएसएस के सहायक श्रीमती अनुराधा ठाकुर श्री पूरन लाल कुलदीप जी कीर्तन आर्य , वरिष्ठ स्वयं सेवक योगेंद्र साहू विकेश कुमार ,शिवपाल सिंह ,ज्योति डीकेश शिफाली सिंह एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Nbcindia24

You may have missed