अंगना मा शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा में माताओं की भूमिका पर एक अनोखी पहल

Nbcindia24/ बालोद। यह कार्यक्रम 30 दिनों के लिए रखा गया है जिसमें मूल्यांकन दो चरणों में होगा विभिन्न कौशलों शारीरिक एवं क्रियात्मक विकास सामाजिक और भावनात्मक विकास ,बौद्धिक विकास ,भाषा विकास गणित पूर्व तैयारी आदि को महत्व दिया गया है
बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों को अपने माताओं के साथ प्रारंभ किए अपने बच्चों की वास्तविक स्थिति से अवगत हुई! इन सभी कौशलों की जांच के लिए विभिन्न प्रकार के सहायक सामग्री ताजी सब्जियां ठोस वस्तुओं चित्र कार्ड कहानी चार्ट फल आकृतियां विभिन्न प्रकार के छोटे बड़े वस्तुओं का उपयोग किया गया बच्चों और माताओं के द्वारा इन गतिविधियों में हिस्सा लिया गया शाला पूर्व तैयारी के लिए माताओं को पुस्तक वितरण किया गया यह बच्चों को सिखाने के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगी बच्चों की इस गतिविधि को सपोर्ट कार्ड पर अंकित जाएगा जिसके माध्यम से बच्चों में होने वाले विकास का आकलन किया जाएगा

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या बाई यादव थी अध्यक्षता योगेंद्र सिन्हा जी उपसरपंच ग्राम पंचायत जगतरा विशेष अतिथि पुनारद बंजारे थे इन अतिथियों के स्वागत हमारे शाला के शाला नायक पुष्कर बंजारे अनस उद्दीन द्वारा किया गया इसके बाद स्व प्रेरित शिक्षिका कु.भगवती ठाकुर द्वारा कार्यक्रम व मॉडल पर प्रकाश डाला गया जिसमें यह जानकारी दिया गया कि कार्यक्रम कक्षा पहली दूसरी व पूर्व कक्षा पहली के लिए है जिसमें माता बच्चों को शाला आने से पूर्व विभिन्न कौशलों में निपुण बनाएंगे


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
प्राथमिक शाला पाकुरभाट के प्रधान पाठक श्रीमती खेमलता ठाकुर , श्रीमती संगीता साहू सहायक शिक्षक पाकुरभाट एवं मंजू लता साहू हेलन देवांगन लक्ष्मी कोल्यारी ज्ञानेश्वरी साहू जागृति मंडावी संकुल भेड़िया नवागांव से श्रीमती राखी यादव देवार भाट श्री भुनेश्वर सिंह मानकर गस्ती टोला आर एस साहू अंगारी श्री लाल रघुवीर सिंह ठाकुर संकुल समन्वयक देवारभाटआंगनवाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी महिलांग मितानिन संगीता बंजारे चंद्रिका सिन्हा शाला प्रबंधन व विकास समिति के सदस्य श्रीमती लोमेश्वरी बंजारे शिक्षाविद लालजी बंजारे , फिरोजा बेगम माताएं पूर्णिमा बाई ,ईश्वरी बाई सफरा बाई, बिंदिया बाई तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Nbcindia24

You may have missed