गणतंत्र दिवस में घोषित शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में घोषित शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की । सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए.पी. त्रिपाठी
उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता श्री एस.एल.पवार सर तथा कलेक्टर बालोद श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के
मार्गदर्शन में जिला वालोद के टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये श्री एस. आर भाण्डेकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त- दल्लीराजहरा तथा श्रीमती नेहा सिंह परिवीक्षाधीनआबकारी उपनिरीक्षक बालोद एवं श्री अतुल देवांगन परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा
अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन पर सतत् कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 26.01.2022 को जिला बालोद (छ.ग.) में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


मानपुर चौक निवासी आरोपी-रविप्रकाश पिता-देवसिंग अमादिया, जाति-महार,-32 वर्ष, साकिन-मानपुर चौक, खम्हारटोला, वार्ड क्र. 01, दल्लीराजहरा, थाना
दल्लीराजहरा, द्वारा अवैध रूप से मदिरा धारण एवं विक्रय तथा परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 208 पाव देशी मदिरा प्लेन का अवैध धारण करते हुये पाए जाने पर
विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए जप्त मदिरा कब्जे में लिया । विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 59-क, का गैरजमानती
अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में भोजराम रत्नाकर आबकारी मुख्य आरक्षक, हरिशंकर मिश्राआबकारी मुख्य आरक्षक, रामधीन सार्वा, मिलाप मण्डावी, देवप्रसाद पटेल, तथा श्री
ताम्रध्वज ठाकुर, आबकारी आरक्षक, उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed